लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में हलचल तेज है। अब ऐसे में नेताओं का घर वापसी, एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है। अब पूर्व बसपा नेता मसूज आज कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं। बता दें कि आज यानी शनिवार को ईमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ घर वापसी करेंगे। इस दौरान AICC के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजया राय और AICC के सचिव प्रदीप नरवाल उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दें कि अगस्त में इमरान मसूद को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। इमरान मसूद ने बीते निकाय चुनाव से ठीक पहले बसपा ज्वाइन की थी। बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें थी।
मुस्लिम समुदाय में इमरान मसूद की अच्छी पकड़
वहीं पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में इमरान मसूद की गिनती होती है। मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और अमरोहा में 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आवादी है। इन इलाकों में इमरान की अच्छी पकड़ है, ऐसे में इमरान की वापसी कांग्रेस के लिए अहम होगी।
यह भी पढ़े :- Lok Sabha Election 2024: मायावती गठबंधन के लिए तैयार, BSP ने रखी 40 सीटों की शर्त
इमरान मसूद का पार्टी ज्वाइन करने से पहले बड़ा बयान
बता दें कि कांग्रेस में वापसी पर इमरान मसूद ने कहा है कि मौजूदा हालात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की। उसके बाद परिवर्तन का युग शुरु हुआ। पहले भी जब मैं पार्टी में था तो काम करने का एक शानदार अनुभव रहा है। दुर्भाग्य से एक डेढ़ साल तक मैं पार्टी का हिस्सा नहीं था। अब मैं घर वापसी कर रहा हूं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं 2024 के चुनाव तो बहुत महत्वपूर्ण समझता हूं। यह विपक्षी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए ही जरूरी है।
आज देश में विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। पहले विपक्ष की बात को सही से सुना जाता था, लेकिन आज वैसी स्थिति नहीं है। देश में आज बदलाव की जरूरत है। मैं संजीव बलियान की पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन करता हूं। अगर अलग राज्य बनता है तो देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा।