नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम में first National Creators Award प्रदान किए। पहली बार दिए जा रहे इस पुरस्कार के लिए पुरे देश से करीब 1.5 लाख नामांकन आए 10 लाख वोट के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार के लिए आज तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स समेत देश 23 विजेताओं को चुना गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री सभा स्थल पर मौजूद लोगों को भी संबोधित करेंगे।
20 श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन
first National Creators Award को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। केंद्र सरकार द्वारा पहली बार दिए जा रहे यह 20 श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार के लिए 20 श्रेणियों में करीब 1.5 लाख से अधिक नामांकन हुए। जिसके बाद विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल क्रिएटर्स के विजेताओं के लिए 10 लाख से अधिक लोगों ने वोट दिया। इसमें सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार, वर्ष का विघ्नहर्ता, वर्ष का सेलिब्रिटी क्रिएटर, हरित चैंपियन पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, प्रभावशाली कृषि क्रिएटर, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, आदि श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर समेत 20 क्रिएटर में प्रदान किया गया।
first National Creators Award इन्हें मिला सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेता को दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स ये अवॉर्ड्स पहली बार दिए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर, कीर्तिका गोवंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
इन श्रेणियों में विजेता
नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार के लिए इन श्रेणियों में विजेताओं को दिया गया पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा , स्वच्छता राजदूत , न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर , हेरिटेज फैशन आइकन , सर्वाधिक क्रिएटिव क्रिएटर, खाद्य श्रेणी में, शिक्षा श्रेणी, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ माइक्रो क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ नैनो क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस क्रिएटर आदि शामिल हैं।