World News : इज़रायल पहली बार खुद की रक्षा करने में हुआ असफल, दोस्त भारत से की ईरान पर रोक लगाने की गुज़ारिश

World News, Israel

World News : बीते शनिवार और रविवार को ईरान ने इज़रायल पर हमला किया था जिसमें ड्रोन के साथ बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइलों का भारी संख्या में इस्तेमाल किया गया था लेकिन इस हमले से किसी को खास नुकसान नहीं पहुंचा। ये मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। अब इज़रायल ने भारत की तरफ मदद मांगने का हाथ बढ़ाया है।

देखा जाए तो अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब शक्तिशाली देश इज़रायल अपनी रक्षा करने में नाकाम साबित हुआ है। इज़रायल ने दोस्त भारत से ईरान जैसे देश को रोकने और शांति बनाए रखने की उम्मीद जताई है।

इज़रायल राजदूतों की तरफ से भारत से अपील की गई है कि भारत की राजधानी दिल्ली मदद करे और एक दोस्त के रूप में कदम उठाए। स्थितियों को संभालते हुए इज़रायल पर हमला किए जाने के बाद तेहरान को पश्चिम एशिया को स्थिर रहने दे।

ये भी पढ़ें : मंत्री के सामने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं की हुई भिड़ंत

भारत से इज़रायल ने लगाई उम्मीद

इज़रायल पर हमले के बाद जब इज़रायल राजदूत से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि एक मित्र के रूप में हम भारत से यह उम्मीद करते हैं कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बहुत मजबूत होकर यह सुनिश्चित करेगा कि ईरान पश्चिम एशिया में अपनी अस्थिरता को रोके।”

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, हम पर कई मिसाइलों से हमला बोला गया था शुकर हो किसी को इससे कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में एक 7 साल की बच्ची ही घायल हुई है जिसके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है।

ईरान ने भारत से मदद की गुहार लगाई है और इसी के साथ जब इज़रायली दूतावास से भारतीय मीडिया ने बात की तो गिलोन (इज़रायली दूतावास) कहा कि इज़रायल मजबूत है और लचीली भी है, इसीलिए अगर ज़रूरत पड़ी तो ईरान का जमकर मुकाबला करेगा और इसे मुंह तोड़ जवाब भी देगा।

Exit mobile version