WPL 2024: महिला प्रीमियर टी20 लीग के दूसरे सीजन की शुरूआत आज से, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे मैच

WPL 2024: The second season of the Women's Premier T20 League starts from today, know when, where and how you will be able to watch the match for free.

नई दिल्ली।आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए महिलाओं के लिए महिला प्रीमियर टी20 लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन की शुरूआत आज से होने जा रही है। देश के दो शहरों में 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकबाले खेले जाएंगे। महिला क्रिकेट का यह आधुनिक प्रारुप आज यानी 23 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा। लीग का पहला मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच होगा। गैरतलब है कि मुंबई ने ही पहला सीजन का खीताब जीता था।

WPL 2024 में कुल पाँच टीमें ले रही हिस्सा

पिछली बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में कुल पाँच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सभी टीमों के बीच 22 मैच खेले जाएंगे। जो टीम टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रहेगी उसे सीधे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा जबकी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मैच के विजेता के साथ पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी।

WPL 2024 के लिए टीमें 

मेग लेनिंग (कप्तान)
जेमिमा रोड्रिग्स
लाउरा हैरिस
शेफाली वर्मा
स्नेहा दीप्ति
एलिस कैप्सी
एनाबेल सदरलैंड
अरुंधति रेड्डी
अश्विनी कुमारी
जेस जोनासेन
मरिजान कैप
मिन्नू मणि
राधा यादव
शिखा पांडेय
अपर्णा मंडल (विकेटकीपर)
तानिया भाटिया (विकेटकीपर)
पूनम यादव
तितास साधू

स्मृति मंधाना (कप्तान)
दिशा कसात
सब्बिनेनी मेघना
आशा शोभना
एलिस पैरी
जॉर्जिया वेयरहैम
नैदिन डि क्लर्क
श्रेयंका पाटिल
शुभा सतीश
सोफी डिवाइन
इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
एकता बिष्ट
केट क्रॉस
रेणुका सिंह
श्रद्धा पोकारकर
सिमरन बहादुर
सोफी मोलिनेक्स

बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर)
लाउरा वोल्वार्ड्ट
फीबी लिचफील्ड
रिया मिश्रा
तृशा पूजिता
एश्ले गार्डनर
दयालन हेमलता
हरलीन देओल
कैथरीन ब्राइस
सायली साथगरे
स्नेह राणा
तनुजा कंवर
तरन्नुम पठान
लिया ताहूहू
मन्नत कश्यप
मेघना सिंह
शबनम शकील

एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर)
डैनी व्याट
किरण नवगिरे
श्वेता सहरावत
वृंदा दिनेश
चमारी अटापट्टू
दीप्ति शर्मा
ग्रेस हैरिस
पार्श्ववी चोपड़ा
पूनम खेमनार
एस यशश्री
सोफी एक्लेस्टोन
ताहलिया मैक्ग्रा
लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर)
अंजलि सरवानी
गौहर सुल्ताना
राजेश्वरी गायकवाड़
साइमा ठाकुर

हरमनप्रीत कौर( कप्तान )
अमनदीप कौर
अमेलिया केर
क्लोय ट्रायन
एलिसा मैथ्यूज
हुमैरा काजी
इसाबेल वॉन्ग
जिंतिमनी कलिता
कृथना बालाकृष्णन
नताली सीवर ब्रंट
पूजा वस्त्राकर
सजीवन सजना
प्रियंका बाला (विकेटकीपर)
यास्तिका भाटिया
फातिमा जाफर
साइका इशाक
शबनिम इस्माइल

कब होगा प्रसारण

सभी मैचों का प्रसारण शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस बार एक भी डबल हेडर मुकाबले नहीं खेले जाएंगे।

कहां होगा मैचों का प्रसारण ?

महिला प्रीमियर लीग का प्रसारण अधिकार जिओ कंपनी वायाकॉम 18 के पास है। इसलिए मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप पर भी होगी। जिओ सिनेमा के जरिए दर्शक इसे फ्री में देखा सकते हैं।

Exit mobile version