Yoga OPD : योग से बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज संभव है। इसलिए, विशेषज्ञों के अलावा मॉडर्न साइंस से जुड़े अस्पतालों में भी मरीजों के पूर्ण उपचार में योग को शामिल किया जाता है। योग सिर्फ घर पर बैठकर किए जाने वाले आसन नहीं होते, बल्कि यह एक पूरी चिकित्सा पद्धति है और इसके अस्पताल भी हैं। आज हम आपको दिल्ली में एक ऐसे योग संस्थान के बारे में बता रहे हैं जहां योग की ऑपरेटिव डे होती है और दूरदराज के मरीज यहां सिर्फ योग चिकित्सा के लिए आते हैं।
यह संस्थान है दिल्ली के गोल डाक खाना के पास स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान. यहां योग की पढ़ाई भी होती है, योग सिखाया भी जाता है और योग से मरीजों का इलाज भी किया जाता है. यहां रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी लगती है और बाहर से आए मरीजों को देखा जाता है. आइए जानते हैं यहां इलाज कराने के पूरे प्रोसेस के बारे में..