Bulandshahr: कॉलेज की छात्रा को रास्ते में रोककर युवक ने चेहरे पर थूका, विरोध करने पर चाकू से किया वार

उत्तर प्रदेश: महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करती है. इसके बाद भी मनचले बिना कुछ सोचे समझे वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है. जहां युवक ने कॉलेज जा रही छात्रा के चेहरे पर चाकू से बेरहमी से वार कर दिया.

जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला बुलंदशहर के खुर्जा में पॉलीटेक्निक कॉलेज का है. छात्रा रोज की तरह कॉलेज जा रही थी. तभी एक युवक आया और छात्रा के चहरे पर चाकू से कई वार कर दिए. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि कॉलेज जाते समय रास्ते में युवक ने उसे रोक लिया. उसके के साथ बदसलूकी करने लगा और चहेरे पर थूक दिया. जब छात्रा ने थूकने का विरोध किया तो उसने चाकू निकाल लिया और अचानक उसके चेहरे पर कई वार कर दिए.

विरोध करने पर चेहरे पर चाकू से किया वार

जिसके बाद चिख चिलाहट से आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए. इतने में युवक मौके से फरार हो गया. लेकिन राहगीरों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा और आरोपी युवक एक दूसरे को पहले से जानते थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता खुर्जा के पॉलीटेक्निक कॉलेज की फाइनल डिप्लोमा क्लास की छात्रा है. घटना बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर के पास की है. फिलहाल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – Meerut News: बहू ने ससुर पर लगाया गलत निगाह से देखने का आरोप, कहा-बदन पर तेल मालिश करना चाहता है, पति को बताने पर पीटा

Exit mobile version