Bundelkhand Expressway: आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, दिल्ली से चित्रकूट की दूरी होगी कम

उत्तर प्रदेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से बुंदेलखंड दिल्ली और लखनऊ से सीधे जुड़ जाएगा. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए झांसी और ललितपुर से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. इन्हें ले जाने के लिए रोडवेज की 120 और 200 निजी बसों को लगाया गया है. इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले सीधे जुड़ेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे. इसके जरिए से बुंदेलखंड दिल्ली से सीधे जुड़ेगा. अब बुंदेलखंडवासियों को एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियां काफी तेजी से चल से हो रही हैं. बुंदेलखंड के 7 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से दूरी कम होगी. इसके साथ ही वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) से बुंदेलखंड के सात जिलों को फायदा मिलेगा. साथ ही एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों को भी टोल टैक्स देना होगा.

इस एक्सप्रेस-वे में चार रेलवे ओवरब्रिज, 11 बड़े ब्रिज, छह टोल प्लाजा, सात रैंप प्लाजा, 266 छोटे ब्रिज (मिनी ब्रिज) और 18 फ्लाईओवर भी बनाए गए हैं. जिन जिलों से होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है, उसमें सर्वाधिक 64 गांव जालौन जिले के व औरैया जिले में 37, हमीरपुर जिले में 29, बांदा जिले में 28, चित्रकूट जिले में 9, महोबा जिले में 8 और इटावा जिले में 7 गांव हैं.

राज्य में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे

प्रदेश में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क

Read Also Vishwanath Dham: बाबा विश्वनाथ धाम में महंगा हुआ मंगला आरती का टिकट, सुगम दर्शन का भी खर्चा बढ़ा, जानिए क्या है वजह

Exit mobile version