Bus Accident in MP : दसंगा में पुल से एक बस नीचे गिरी, 21 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दसंगा में पुल से एक बस नीचे गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौके पर मौत हो गई।अनुमान लगाया जा रहा है कि बस में लगभग 70-80 यात्री सवार थे।

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दसंगा में पुल से एक बस नीचे गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौके पर मौत हो गई।अनुमान लगाया जा रहा है कि बस में लगभग 70-80 यात्री सवार थे। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनाएं व्यक्त की। खबरों की मानें तो बस खरगौन से इंदौर जा रही थी और हादसे में 25 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई है।

बस को पहुंचा काफी नुकसान

इस हादसे इलाके में हडकंप मच गया। वहीं बस को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे में घायल हुए सभी लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। बस का बुरी तरह एक्सीडेंट होने की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं स्थानीय लोग खुद बस से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा ?

अभी ये मालूम नहीं चल पाया है कि बस में कितने लोग सवार थे और ये हादसा कैसे हुआ । इस पूरे घटना की जानकारी खरगोन विधायक रवि जोशी द्वारा दी गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को तत्काल राहत और मदद पहुंचाने के निर्देश जाहिर किये हैं। स्थानीय लोग ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बस पुल से लगभग 40 फुट की गहराई में गिरी है।

परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान

खरगोन के एसपी धर्मवीर सिंह ने हादसे में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही जो लोग हल्के जख्मी हुए हैं उन्हें 25 हजार रूपये दिए जाएंगे।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version