UP Transport Department : यूपी परिवहन विभाग ऑफलाइन सेवाओं को तेजी से ऑनलाइन तो कर रहा है, लेकिन सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऑनलाइन सेवाओं के चलते कभी मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है, तो कभी कोई व्यक्ति फर्जी पता अपडेट करके अपना डीएल प्राप्त कर लेता है। अब तो रेलवे की तरह ही, परिवहन विभाग में भी जालसाजों ने ‘परिवहन हेल्पर ऐप’ नामक सॉफ़्टवेयर तैयार कर लिया है, जिसकी मदद से लर्निंग डीएल समेत कई अन्य काम आसानी से किए जा रहे हैं।
इस मामले की जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने आईटी विंग और एनआईसी से शिकायत की है। मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है।