Gold Rate Today : सावन का महीना शुरू होते ही देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच घरेलू मांग में इज़ाफा भी इसकी एक प्रमुख वजह बन रहा है।आज 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 710 रुपये बढ़कर 99,710 रुपये हो गई है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 650 रुपये की बढ़त के साथ 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोना भी महंगा हुआ है और इसकी कीमत 540 रुपये चढ़कर 74,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
शहरों में 1 ग्राम सोने की कीमत
-
दिल्ली: 24 कैरेट – ₹9,986 | 22 कैरेट – ₹9,155
-
मुंबई व कोलकाता: 24 कैरेट – ₹9,971 | 22 कैरेट – ₹9,140
-
चेन्नई व हैदराबाद: 24 कैरेट – ₹9,971 | 22 कैरेट – ₹9,140
-
केरल व पुणे: 24 कैरेट – ₹9,971 | 22 कैरेट – ₹9,140
चांदी की चमक भी बढ़ी
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है। शुक्रवार को 1 किलो चांदी की कीमत 1,11,000 रुपये थी, जो आज बढ़कर 1,15,000 रुपये पर पहुंच गई है — यानी एक दिन में ₹4,000 की बढ़त। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में चांदी इसी भाव पर बिक रही है।
यह भी पढ़ें : RSS के ‘लाल’ पर पीएम मोदी ने लगाई ‘मुहर’, न महिला-न ओबीसी…
वहीं चेन्नई, हैदराबाद और केरल जैसे शहरों में चांदी की कीमत और भी ज्यादा है। इन शहरों में आज 1 किलो चांदी ₹1,25,000 में बिक रही है। यह लगातार दूसरा दिन है जब चांदी की कीमतों में तेजी आई है, जिससे निवेशकों और आभूषण कारोबारियों में उत्साह बढ़ गया है।