Gold Rate Today : वैश्विक बाजार में ट्रंप टैरिफ के चलते बनी अनिश्चितताओं और डॉलर की मज़बूती के बीच भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में हल्की नरमी दर्ज की गई है। वहीं, आने वाले त्योहारों की वजह से बाजार में खरीदारी का रुख बना हुआ है। 8 सितंबर 2025 यानी सोमवार को 24 कैरेट सोना 110 रुपये सस्ता होकर 1,08,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुँच गया है।
इसी तरह, 22 कैरेट सोना 100 रुपये गिरकर 99,350 रुपये और 18 कैरेट सोना 80 रुपये की गिरावट के साथ 81,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,08,530 रुपये, 22 कैरेट 99,500 रुपये और 18 कैरेट 81,410 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है।
प्रमुख शहरों में सोने के भाव
अन्य प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, केरल, बेंगलुरु, नागपुर और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,08,380 रुपये, 22 कैरेट की 99,350 रुपये और 18 कैरेट की 81,290 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की बात करें तो इसमें भी हल्की गिरावट देखी गई है। आज चांदी 850 रुपये सस्ती होकर 1,36,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,36,500 रुपये, मुंबई और कोलकाता में 1,36,200 रुपये और चेन्नई व बेंगलुरु में 1,36,800 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : गंगाजल, चालान, खाद और ABVP विवाद पर PDA सरकार का दावा…
सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल, डॉलर-रुपया विनिमय दर, सप्लाई और डिमांड, भू-राजनीतिक तनाव और घरेलू त्योहारी सीजन की मांग जैसे कई कारकों पर निर्भर करती हैं। विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे नवरात्र, करवा चौथ और दीपावली जैसे बड़े त्योहारी सीजन करीब आते जाएंगे, बाजार में मांग बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल, कीमतों में आई यह नरमी ग्राहकों और निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।