LPG Cylinder : देशभर में 1 जून 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम करीब ₹24 तक घटा दिए हैं।
यह लगातार तीसरा महीना है जब व्यवसायिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी की गई है। इससे रेस्तरां, होटल और ढाबों जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी, जो रोजाना बड़ी मात्रा में गैस का इस्तेमाल करते हैं। सिलेंडर सस्ता होने से उनके संचालन की लागत घटेगी और वे उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पहले भी मिली थी राहत
पिछले दो महीनों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। मई में सिलेंडर ₹14.50 सस्ता हुआ था, जबकि अप्रैल में इसकी कीमत में ₹41 तक की बड़ी कमी की गई थी। इस तरह अप्रैल से लेकर अब तक तीन बार सिलेंडर के दाम घटाए जा चुके हैं, जिससे कारोबारियों को लगातार राहत मिल रही है।
यह भी पढ़ें : तूफानी अंदाज़ में आया मॉनसून ! जानिए कैसा रहेगा आज के मौसम का…
प्रमुख शहरों में 1 जून से नए कमर्शियल एलपीजी रेट:
-
दिल्ली: ₹1,723.50
-
मुंबई: ₹1,674.50
-
कोलकाता: ₹1,826
-
चेन्नई: ₹1,881
-
बेंगलुरु: ₹1,796.50 (पहले ₹1,820.50)
-
नोएडा: ₹1,723.50
-
चंडीगढ़: ₹1,743
-
भुवनेश्वर: ₹1,752
-
जयपुर: ₹1,752 (पहले ₹1,776)
यह राहत खासतौर पर उन छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए अहम है, जो गैस पर निर्भर रहते हैं। सिलेंडर की कीमत में कटौती से व्यापारियों की लागत में कमी आएगी और आम जनता को अप्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिल सकता है।