नई दिल्ली: मंगलवार की सुबह बाजार बहुत ही तेजी के साथ खुला लेकिन चंद घंटों में ही बाजार के हालात काफी खराब हो गई। शुरू के पांच ट्रेंडिंग सेशन के बाद छटे ट्रेडिंग सेशन में काफी गिरावट देखी गई। आपको बता दें कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 930 अंक नीचे गिर गया है।फिलहाल सेंसेक्स 55547 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर बात करें निफ्टी की तो 275 अंकों की गिरावट देखी गई है साथ ही निफ्टी 16593 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।
मार्केट के जानकारों के मुताबिक शेयर मार्केट में उथल पुथल की मुख्य वजह , रूस और यूक्रेन के आपसी विवाद भी है। खबरें ये भी हैं कि निफ्टी के 50 शेयरों में 39 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो केवल 11 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अगर बाजार के लिहाज से बात करें तो भारत की कंपनियों में मारुति सुजुकी के लिए अच्छी खबर है, वहीं टाटा स्टील के लिए कुछ भी अच्छी खबरें नहीं है।
निशांत दीक्षित