Mizoram Rail Line :13 सितंबर 2025 को मिजोरम के इतिहास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर जुड़ गया है। पहली बार यह राज्य भारत के मुख्य रेल नेटवर्क से पूरी तरह जुड़ गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मिजोरम दौरे के दौरान 8070 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई बैराबी-सायरंग रेललाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने आइजोल को देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से जोड़ने वाली तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सप्ताह में एक दिन की सेवा
मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास स्थित सायरंग रेलवे स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब सप्ताह में एक बार चलेगी। यह सेवा शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 से नियमित रूप से शुरू हो रही है।
-
ट्रेन नंबर 02057: शुक्रवार को शाम 4:30 बजे सायरंग से रवाना होगी और रविवार सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
-
ट्रेन लगभग 2510 किलोमीटर की दूरी 43 घंटे 25 मिनट में तय करेगी, जिसकी औसत गति होगी 57.81 किमी/घंटा।
वापसी में:
-
ट्रेन नंबर 20598: हर रविवार शाम 7:50 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और मंगलवार दोपहर 3:15 बजे सायरंग पहुंचेगी।
इस राजधानी एक्सप्रेस में कुल 20 कोच होंगे और यह रास्ते में गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, और कानपुर सहित 21 स्टेशनों पर रुकेगी।
कोलकाता और गुवाहाटी के लिए नई ट्रेन सेवाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ दो अन्य महत्वपूर्ण रेल सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई है जिनमें सायरंग से कोलकाता के बीच ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। और सायरंग से गुवाहाटी के लिए ट्रेन हर दिन संचालित होगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से मिजोरम की कनेक्टिविटी में भारी सुधार होगा और पूर्वोत्तर भारत अब बाकी देश से और बेहतर तरीके से जुड़ सकेगा।
यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी के पिता जगदीश का बड़ा बयान,’8 से 10 राउंड हुई…
मिजोरम के लिए एक नया युग
यह रेल संपर्क न केवल मिजोरम के लोगों को रोजगार, व्यापार और पर्यटन के बेहतर अवसर देगा, बल्कि इससे देश के कोने-कोने से मिजोरम की पहुंच आसान हो जाएगी। वर्षों से रेल नेटवर्क से कटे रहे इस राज्य के लिए यह परियोजना विकास और समावेशी भारत की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।