Ruchi karla Buisness: हर कोई चाहता है कि उसका खुद का बिजनेस हो, लेकिन बहुत कम लोग इसे हकीकत में बदल पाते हैं। स्टार्टअप शुरू करना आसान नहीं होता, और जो शुरू करते हैं, उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। लेकिन अगर कोई स्टार्टअप शुरू होते ही अरबों की कंपनी बन जाए, तो यह वाकई बड़ी बात होती है। ऐसे ही एक नाम की चर्चा आजकल हो रही है,रुचि कालरा। उन्होंने न सिर्फ एक, बल्कि दो यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी कर दीं।यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहते हैं, जिनकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर (यानी 8,200 करोड़ रुपए से ज्यादा) हो जाती है। रुचि कालरा इस मुकाम तक पहुंचने वाली गिनी-चुनी महिलाओं में से एक हैं। उन्होंने OfBusiness और Oxyzo Financial Services नाम की दो कंपनियां बनाई हैं।
कौन हैं रुचि कालरा
रुचि कालरा की पढ़ाई भी शानदार रही है। उन्होंने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की और फिर ISB (Indian School of Business) से MBA किया। उनके पति आशीष महापात्रा भी IIT खड़गपुर से पढ़े हैं और ISB से MBA किया है। रुचि ने अपने करियर की शुरुआत McKinsey नाम की बड़ी कंसल्टिंग कंपनी में की थी, जहां उन्होंने 8 साल काम किया। लेकिन उनका सपना कुछ बड़ा करने का था, और इसी वजह से उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।
कैसे खड़ी की 52,000 करोड़ की कंपनी
साल 2015 में रुचि और उनके पति आशीष ने मिलकर OfBusiness की शुरुआत की। यह एक B2B प्लेटफॉर्म है, जहां अलग-अलग इंडस्ट्रियल सप्लाई और रॉ मटेरियल बेचा जाता है। फिर 2017 में उन्होंने Oxyzo Financial Services शुरू की, जो छोटे और बड़े बिजनेस को फाइनेंसिंग की सुविधा देती है।
कंपनी को बनाने में आईं कई मुश्किलें
कोई भी बड़ी चीज आसान नहीं होती। जब रुचि और आशीष अपने स्टार्टअप के लिए निवेश (फंडिंग) ढूंढ रहे थे, तो 73 निवेशकों (Investors) ने उनके आइडिया को रिजेक्ट कर दिया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अंत में, एक निवेशक उनकी सोच पर भरोसा कर गया और वहीं से उनकी सफलता की कहानी शुरू हो गई।
हर साल बढ़ रहा है बिजनेस
रुचि और आशीष की कंपनियां हर साल अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। कुछ आंकड़ों पर नजर डालें तो
2021-22 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 312.97 करोड़ रुपए
2021-22 में कुल प्रॉफिट , 60.34 करोड़ रुपए
2022 में OfBusiness का रेवेन्यू 7,269 करोड़ रुपए
2022 में टैक्स के बाद बचा मुनाफा 125.63 करोड़ रुपए
रुचि और आशीष ने कैसे संभाली कंपनियां
आज रुचि और आशीष अपने-अपने ऑफिस अलग अलग संभालते हैं।
आशीष महापात्रा OfBusiness देखते हैं
रुचि कालरा Oxyzo Financial Services संभालती हैं