Stock Market Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार 14 मई 2025 को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बावजूद बीएसई सेंसेक्स ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में ही करीब 175 अंकों की तेजी के साथ 81,323.40 के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद सेंसेक्स में और तेजी आई और यह 400 अंकों से अधिक उछल गया।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी ने भी 51.55 अंकों यानी लगभग 0.21% की बढ़त के साथ 24,629.90 पर कारोबार की शुरुआत की और इसके बाद यह बढ़कर 24,700 के आसपास पहुंच गया।
मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
बाजार खुलते ही धातु क्षेत्र के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयरों में करीब 1.5% की तेजी दर्ज की गई। साथ ही, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों ने 10% की बड़ी छलांग लगाई। हालांकि, टाटा मोटर्स के शेयर दबाव में नजर आए और करीब 3% की गिरावट के साथ नीचे फिसल गए।
यह भी पढ़ें : भारत की चेतावनी के बाद तुर्किए ने किया पाकिस्तान से इश्क का…
एशियाई बाजारों की बात करें तो वहां का रुख बुधवार को मिश्रित रहा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.57% लुढ़क गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.05% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67% और कोसडैक 0.05% की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में रहा। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.16% की तेजी के साथ उछला, वहीं ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.1% फिसल गया।
मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट
मंगलवार को, यानी एक दिन पहले, घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 1,281.68 अंक या 1.55% लुढ़ककर 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान एक समय यह सूचकांक 1,386.21 अंक तक टूट गया था। सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि केवल 5 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। इस गिरावट का मुख्य कारण आईटी और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किया जाना था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी कमजोर रहा और 346.35 अंक यानी 1.39% की गिरावट के साथ 24,578.35 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : BSF soldier पूर्णम कुमार की स्वदेश वापसी: 20 दिन बाद लौटा बेटा, वाघा बॉर्डर…
किन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.54% की गिरावट आई। इसके अलावा पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे। हालांकि, कुछ शेयरों ने दबाव के बीच भी मजबूती दिखाई। इनमें सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) जैसे शेयर लाभ में बंद हुए।