Tesla Model Y : अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई के BKC स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में खोला है। इस मौके पर टेस्ला ने अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को लॉन्च किया है। लेकिन इसकी कीमत जानकर ज्यादातर लोग चौंक गए हैं, क्योंकि जो कार अमेरिका में लगभग 32 लाख रुपये में मिलती है, वही भारत में करीब 60 से 68 लाख रुपये तक की कीमत पर बिक रही है।
दरअसल, भारत में कारों पर लगने वाली भारी इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स इसकी बड़ी वजह है। टेस्ला की कारें भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में आयात हो रही हैं, यानी ये पूरी तरह से असेंबल होकर विदेश से सीधी आती हैं। भारत सरकार ऐसी गाड़ियों पर 70% से लेकर 100% तक इंपोर्ट ड्यूटी वसूलती है। चूंकि टेस्ला मॉडल Y की अंतरराष्ट्रीय कीमत 40,000 डॉलर से ऊपर है, इसलिए इस पर 100% ड्यूटी लगती है।
India में Tesla इतनी महंगी क्यों?
इसका मतलब ये हुआ कि चाहे आप इसे अमेरिका से खरीदकर भारत लाएं या यहां सीधे खरीदें, कुल खर्च लगभग एक जैसा ही होगा। अमेरिका से मंगवाने पर भी ट्रांसपोर्ट, टैक्स और रजिस्ट्रेशन जैसी चीजों में ही मोटा खर्च हो जाएगा। हां, अगर आप इसे अमेरिका में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तब यह कार 32 लाख रुपये के आसपास ही पड़ेगी। फिलहाल, टेस्ला ने भारत में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें : 1930 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने मचाया तहलका, 5 दिन में…
कंपनी ने अभी सिर्फ मुंबई में शोरूम खोला है और आने वाले समय में दिल्ली में भी एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना है। भारत में मिलने वाले टेस्ला मॉडल Y में कुछ हाई-एंड फीचर्स भी हो सकते हैं, जैसे – ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें, और पीछे की सीटों के लिए अलग टचस्क्रीन जैसी सुविधाएं। इसलिए, फिलहाल अगर आप भारत में टेस्ला लेना चाह रहे हैं, तो आपको इसकी ऊंची कीमत चुकानी ही होगी — कम से कम तब तक जब तक कंपनी यहां मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं करती।