UPI Payment Limit Increased: देश में डिजिटल लेन-देन को लेकर बड़ा बदलाव हो गया है। 15 सितंबर 2025 से UPI के नियमों में नया बदलाव लागू हो गया। अब आम लोग पर्सन-टू-मर्चेंट यानी व्यापारी को भुगतान करते समय एक दिन में 10 लाख रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं। पहले यह सीमा कम थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। खास बात यह है कि यह नियम इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन ईएमआई और ट्रैवल जैसी सेवाओं के लिए लागू होगा।
कौन-कौन सी सेवाओं में मिलेगा फायदा?
इस बदलाव से जिन सेवाओं में भुगतान करना आसान होगा, उनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं।
इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि भरना
शेयर बाजार और अन्य कैपिटल मार्केट से जुड़े लेन-देन
लोन की ईएमआई भुगतान
हवाई, रेल या अन्य ट्रैवल टिकट खरीदना
अब तक इन सेवाओं के लिए बड़ी रकम का भुगतान करना मुश्किल था, लेकिन नया नियम बड़ी राशि के डिजिटल भुगतान को सुरक्षित और आसान बनाता है।
किस पर लागू होगा यह नियम?
यह सुविधा केवल पर्सन-टू-मर्चेंट यानी ग्राहक से व्यापारी को भुगतान करने वाले लेन-देन पर लागू होगी। यानी आप किसी कंपनी, संस्था या सेवा प्रदाता को बड़ी रकम का भुगतान कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, पर्सन-टू-पर्सन यानी दोस्तों या रिश्तेदारों के बीच होने वाले लेन-देन की सीमा पहले की तरह 1 लाख रुपये ही रहेगी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और बड़े लेन-देन को आसान बनाने के लिए यह बदलाव जरूरी था। पहले बड़ी रकम के भुगतान के लिए बैंक ट्रांसफर जैसे विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे प्रक्रिया धीमी और कभी-कभी जटिल हो जाती थी। अब UPI से एक क्लिक में भुगतान संभव होगा। इसके साथ ही इससे भुगतान में पारदर्शिता बढ़ेगी और नकद लेन-देन पर निर्भरता कम होगी।
आम लोगों पर असर
इस बदलाव का फायदा उन लोगों को ज्यादा मिलेगा जो इंश्योरेंस, लोन, यात्रा, शेयर बाजार जैसी सेवाओं में लगातार लेन-देन करते हैं। अब उन्हें बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। समय की बचत के साथ-साथ बड़े भुगतान भी आसानी से हो सकेंगे। वहीं छोटे लेन-देन करने वाले लोग पहले की तरह ही UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ध्यान देने वाली बातें
यह सुविधा सिर्फ पर्सन-टू-मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए है।
पर्सन-टू-पर्सन ट्रांजैक्शन की सीमा 1 लाख रुपये ही रहेगी।
भुगतान करने से पहले अपने खाते का KYC और आधार वेरिफिकेशन सही होना जरूरी है।
डिजिटल सुरक्षा का ध्यान रखें और अनजान लिंक या ऐप से लेन-देन न करें।