Zen Technologies stock surge with anti drone system demand : जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जो दुश्मन के ड्रोन को मार गिराने वाले एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती है, उसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को BSE पर कंपनी के शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 2229.80 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 61% की तेजी आई है। इस दौरान शेयर 1378.55 रुपये से बढ़कर 2200 रुपये के पार पहुंच गया है।
पिछले पांच सालों में भारी मुनाफा
अगर पिछले पांच साल की बात करें तो इस स्मॉलकैप कंपनी ने अपने निवेशकों को 5100% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
5 जून 2020 को कंपनी का शेयर 42.45 रुपये का था, जो 4 जून 2025 को 2229.80 रुपये पर बंद हुआ।
बीते दो सालों में ही शेयरों ने करीब 459% की छलांग लगाई है।
52 हफ्तों में इसका सबसे ऊंचा स्तर 2627.95 रुपये और सबसे नीचे का स्तर 893.80 रुपये रहा है।
क्या है जेन टेक्नोलॉजीज का एंटी-ड्रोन सिस्टम
जेन टेक्नोलॉजीज का एंटी-ड्रोन सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को पहचानने, उनका पीछा करने और उन्हें निष्क्रिय करने में सक्षम है। यह सिस्टम कई तकनीकों से लैस है जो एक साथ काम करते हैं।
RF बेस्ड ड्रोन डिटेक्टर
वीडियो बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम
रडार और RF जैमर
हार्ड किल ऑप्शन
हार्ड किल तकनीक में दो मुख्य विकल्प होते हैं।
काइनेटिक किल,यानि सीधे ड्रोन को मार गिराना
नेट बेस्ड ड्रोन कैचर, ड्रोन को जाल में फंसाकर पकड़ना
यह सिस्टम दुश्मन के किसी भी ड्रोन अटैक से सुरक्षा देने में कारगर माना जा रहा है। इसका मल्टी-सेंसर सेटअप और लेयर आधारित आर्किटेक्चर इसे खास बनाता है।
क्यों बढ़ रही है मांग
देश की सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम की मांग तेजी से बढ़ रही है। खासकर सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की बढ़ती घुसपैठ को रोकने में इस तकनीक की अहम भूमिका मानी जा रही है। यही कारण है कि जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।