Dell का 90 हजार वाला लैपटॉप खरीदें 17 हजार में, ऐसे उठाएं इस शानदार मौके का लाभ

अगर आप एक लैपटॉप खरीदी करने का विचार कर रहे है तो इस खबर को पूरा पढ़ें हम आपके लिए सस्ते लैपटॉप की जानकारी लेकर के आएं है। कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले लैपटॉप मिलना मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं माना जा सकता लेकिन आज आपकी इसी परेशानी का हल लेकर के हम आए है।

असल कीमत से भी कम में मिल रहा शानदार लैपटॉप

अगर आप सस्ते और बेहतरीन लैपटॉप तलाश रहे है तो बता दें की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर एक शानदार लैपटॉप की डील दी जा रही है। जिसकी असल कीमत 90 हजार है लेकिन बेहद कम कीमत में इसे खरीदी करने का लाभ आप उठा सकते है।

Dell Latitude E5470 की कीमत

इस लेख में हम जिस लैपटॉप की जानकारी आपको देने जा रहे है उसे आप सभी Dell Latitude E5470 के नाम से जान सकते है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसे 81 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकी कंपनी ने इसे अमेजन पर 89,990 कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकी डिस्काउंट प्राइस के साथ इसे 73,250 की छूट के साथ पेश किया जा रहा है। अब इन डिस्काउंट प्राइस के साथ आप इसे मात्र 16,740 रुपये में खरीदी करने का लाभ उठा सकते है।खरीदी करने वाले ग्राहक इस बात का ख्याल जरूर रखें की डील में मिलने वाला ये लैपटॉप रीफर्बिश्ड होने वाला है। इसकी खरीदी के लिए आप इसे Amazon Renewed पर जाकर खरीदी करने का लाभ उठा सकते है। इतना ही नहीं इसपर 6 महीने की गारंटी के साथ बेचा जा रहा है। आइए एक नजर इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन पर डालते है।

Dell Latitude E5470 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version