सिर्फ 549 की कमत पर खरीदें इस स्मार्टफोन को मिल रहा है ये शानदार ऑफर

Motorola E13 launched in india in hindi    

अब तक आप सभी ने बोहत से कम बजट वाले स्मार्टफोन के बारें में सुना होगा या फिर किसी स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट की जानकारी आपको मिली होगी लेकिन क्या अगर आपको एक स्मार्टफोन 549 रूपये में खरीदने को मिली तो क्या आप उसे मना कर पाएंगे हरगिज़ नहीं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी लेकर के आए है। जिसे आप मात्र 549 रूपये में खरीद सकते है। कैसे आइए जानते है।

Discount on Motorola E13 in hindi    

हालहीं में मोटोरोला ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Motorola E13  को भारतीय मार्केट में पेश किया था जिसके बाद इस स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर्स भी देखने को मिले वहीं एक और शानदार डील हम आपको इस स्मार्टफोन के बारें में देने जा रहे है। जिस से सुन ना आप शायद ही इंकार करें

Motorola E13  price in hindi

हालांकी इस स्मार्टफोन को आप सभी 10,999 रूपये में खरीद सकते है वहीं कपंनी द्वारा इसे फ्लिपाकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया गया है। जिस पर इस स्मार्टफोन पर ग्रहको को 27 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिस से इसकी कीमत सिर्फ 7,999 हो जाती है। लेकिन आप इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत आसानी से बेच सकते है।जिस से इसकी कीमत पर आपको 7,450 रूपये की छूट मिल जाती है।और इस स्मार्टफओन को आसानी से सिर्फ 549 की कीमत पर खरीद सकते है। एक्सचेंज ऑफर के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तो के नियम का पालन करना होगा कि एक्सचेंज वाला स्मार्टफोन अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला  फोन बदलना होगा

Motorola E13 Specifications in hindi    

नए मोटो e13 में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है।

इसमें 720 × 1600 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है।

इसमें एक यूनीएसओसी टी606 प्रोसेसर है।

फोन Android 13 गो एडिशन को बूट करता है।

इसमें 13MP + LED फ्लैश के साथ कैमरा है।

फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh की बैटरी है।

Exit mobile version