West Bengal में मणिपुर जैसा केस! 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया

मणिपुर के बाद अब पश्चिम बंगाल में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओँ को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगा है। दोनों महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया। इस घटना की जानकारी भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर दी है। हालांकि इन वीडियो की पुष्टि न्यूज-1 इंडिया नहीं करता है।

भाजपा नेता ने दी जानकारी 

इसे लेकर भाजपा नेता का आरोप है कि यह सनसनीखेज घटना मालदा के बामनगोला थाने के पाकुआहाट में हुई। यहांबाजार में पॉकेटमारी करने के शक में दो महिलाओं को पकड़ कर मारा गया। अमित मालवीय द्वारा पोस्ट किये गए वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी के हाथ में जूते है तो कोई बाल खीेचता दिखाई दे रहा है।

अमित मालवीय का ट्वीट

बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि “वेस्ट बंगाल में आतंक का कहर चल रहा है.।मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया गया। साथ ही बेरहमी से पिटाई भी की गई। उन्होंने कहा कि ये घटना 19 जुलाई की सुबह घटित हुई।

मणिपुर हिंसा का क्या है मामला?

आपको बता दे मणिपुर में भी दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मणिपुर हिंसा का मामला फिर से चर्चा में आ गया। जहां मणिपुर के कांगकोपी जिले का है। इसी बीच ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं पुलिस ने पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं।

Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध

Manipur कांड को लेकर मायावती ने किए BJP सवाल, बोली- क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

Exit mobile version