CBI ने की ऋषि अग्रवाल से पूछताछ,कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: CBI ने देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के मामले में ऋषि अग्रवाल से पूछताछ की है। सूत्रों के हवाले से यह स्पष्ट हो चुका है की पूछताछ हुई है। 22842 करोड़ रुपये के इस घोटाले के मामले में सीबीआई ने पिछले सप्ताह विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। संभाववाना है कि CBI ABG के निदेशकों और बैंक के अन्य अधिकारीयों से पूछताछ करे।

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में सीबीआई ने एबीजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल समेत 5 व्यक्तियों और दो कंपनियों एवं अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक जो कि 28 बैंकों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे उनके कहने पर दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद CBI ने कई जगह पर छापेमारी भी की थी और सूत्रों के मुताबकि इस घोटाले का मुख्य आरोपी देश में नहीं है।

कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए 22,842 करोड़ के सबसे बड़े घोटाले में सरकार की भूमिका बताते हुए कई अन्य सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी ने सवाल किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मामले पर चुप क्यों हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, केंद्र सरकार में 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी बैंकों से की गई। बावजूद इसके सरकार चुप है

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version