CBI Raid: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia के घर CBI का छापा, कहा- स्वागत है, हम कट्टर ईमानदार हैं

Manish Sisodia: राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंच गई है. इस बात की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, सीबीआई आई है, उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आगे बताया कि, हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में अच्छा काम करने वालों को इस तरह प्रताड़ित किया जाता है. इसलिए हमारा देश अभी नंबर-1 नहीं बना पाया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतरीन काम से परेशान हैं. इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोका जा सके. हम दोनों पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि जल्द ही सच्चाई सामने आ सके. अब तक मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम नहीं रोका जा सकता.

ये भी पढ़ें –

Raju Srivastav Critical: राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दे दिया जवाब, फैंस-सेलेब्स कर रहे दुआ

Exit mobile version