CBSE Board Exams 2026: जारी हुई 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट कब से शुरू होंगी परीक्षाएं, छात्र कर ले अंतिम तैयारी

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की 2026 बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। इससे पहले सितंबर में बोर्ड ने टेंटेटिव डेट्स जारी की थीं।

CBSE Class 10 12 Exam 2026

CBSE Board Exams 2026 Date Sheet Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। इस बार परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होगी। यह फाइनल डेटशीट उन टेंटेटिव तारीखों के बाद आई है, जो बोर्ड ने 24 सितंबर 2025 को जारी की थीं।

बोर्ड ने पहले ही संकेत दे दिया था कि परीक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होंगी, और अब उसने उसी तारीख पर मुहर लगा दी है। सीबीएसई ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों को पर्याप्त समय देने के लिए लिया गया है ताकि वे अपनी तैयारी समय पर पूरी कर सकें।

बोर्ड ने दी आधिकारिक जानकारी

CBSE ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन डेटा के आधार पर बोर्ड ने पहली बार परीक्षाओं की संभावित डेटशीट 24 सितंबर 2025 को जारी की थी। यह परीक्षाओं से 146 दिन पहले जारी की गई थी, ताकि छात्र और स्कूल अपनी तैयारी उसी के अनुसार कर सकें।”

अब, जब सभी स्कूलों ने List of Candidates (LOC) जमा कर दी है और छात्रों के विषय संयोजन (Subject Combination) का अंतिम डेटा बोर्ड को मिल गया है, तब जाकर फाइनल डेटशीट तैयार कर ली गई है। यह परीक्षाओं के शुरू होने से लगभग 110 दिन पहले जारी की गई है।

कक्षा 10वीं की परीक्षा डेटशीट (फरवरी-मार्च 2026)

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक चलेंगी।
पहले दिन गणित (स्टैंडर्ड/बेसिक) का पेपर होगा। इसके बाद क्रमशः अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, कंप्यूटर एप्लिकेशन, और अन्य भाषाओं के पेपर होंगे। सभी मुख्य विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

कंप्यूटर, पेंटिंग और स्किल-बेस्ड विषयों के पेपर 10:30 से 12:30 बजे तक होंगे।

कक्षा 12वीं की परीक्षा डेटशीट (फरवरी-अप्रैल 2026)

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। पहले दिन बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप और शॉर्टहैंड जैसे विषय होंगे, जबकि दूसरे दिन फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी।

भौतिकी (Physics) की परीक्षा 20 फरवरी को और रसायन विज्ञान (Chemistry) की 28 फरवरी को होगी।

मुख्य विषयों जैसे अंग्रेजी, गणित, राजनीति विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र और जीवविज्ञान की परीक्षा क्रमवार मार्च महीने में आयोजित की जाएगी।

बोर्ड के अनुसार, सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक होंगी।
कुछ स्किल-आधारित और प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा 12:30 बजे तक ही संपन्न होगी।

एनईपी 2020 के तहत दो बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत कक्षा 10 के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्था लागू करने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य छात्रों को तनावमुक्त और लचीला परीक्षा विकल्प देना है।

अब छात्रों को मिल गया स्पष्ट शेड्यूल

इस डेटशीट के जारी होने के बाद छात्रों के बीच अब स्पष्टता है और वे अपनी अंतिम तैयारी आत्मविश्वास से कर सकेंगे। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारी समय पर पूरी कर लें ताकि थ्योरी परीक्षाओं में कोई बाधा न आए।

Exit mobile version