CBSE Board Results 2023: त्रिवेन्‍द्रम जोन के छात्रों ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत बच्चे हुए पास

CBSE की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित। 12वीं में 87.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। इस साल CBSE बोर्ड में 16728 स्कूलों में हुआ था

CBSE की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित। 12वीं में 87.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। इस साल CBSE बोर्ड में 16728 स्कूलों में हुआ था एग्जाम सीबीएसई बोर्ड के लिए 6759 बनाए गए थे। एग्जाम सेंटर 1680256 छात्रों ने एग्जाम के लिए किया था। रजिस्ट्रेशन 1660511 छात्रों ने परीक्षा में लिया था हिस्सा 1450174 छात्रों ने एग्जाम को किया पास। वहीं इस बार त्रिवेन्‍द्रम जोन का परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। हालांकि अभी टॉपर की लिस्ट रिलीज नहीं हुई है।

त्रिवेन्‍द्रम जोन का रहा सबसे बेहतर प्रदर्शन

99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेन्‍द्रम जोन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको बता दैं सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे तो आ गए हैं लेकिन इस बारटॉपर्स की लिस्ट रिलीज नहीं की जाएगी। वहीं दूसरे स्थान पर बंगलुरू ने कब्जा जमाया है। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर चेन्नई रहा, जिसके 97.40 परसेंट के साथ थर्ड टॉप किया।

ऐसे करें चेक

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण एंटर करना है। फिर वो अपना परिणाम देख सकते है। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस, डिजिलॉकर digilocker.gov.in और UMANG जैसे एप्स पर भी चेक कर सकते हैं।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version