बमबाज गुड्डू मुस्लिम का लंगड़ाते हुआ CCTV फुटेज आया सामने, STF की पहुंच अब इतनी दूर

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी वीडियो  सामने आया है। गुड्डू मुस्लिम पहले बिहार फिर बंगाल और अब ओडिशा में कैमरे में कैद हो हुआ है। बमबाज उमेश पाल मर्डर केस में 24 फरवरी से फरार चल रहा है। अब उसका नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाता हुआ दिख रहा है..

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी वीडियो  सामने आया है। गुड्डू मुस्लिम पहले बिहार फिर बंगाल और अब ओडिशा में कैमरे में कैद हो हुआ है। बमबाज उमेश पाल मर्डर केस में 24 फरवरी से फरार चल रहा है। अब उसका नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाता हुआ दिख रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू मुस्लिम बीपी और शुगर का मरीज है। वह STF को अब तक 4 बार चकमा चुका है। बमबाज ओडिशा के जिस घर में रुका हुआ था, वहां से STF की बीपी और शुगर की दवाइयां हैं।

वह 11 अप्रैल तक अतीक और अशरफ के संपर्क में रहा था। जब गुड्डू को पनाह देने वाले शख्स से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बीमार था और काफी खांस रहा था।

सूत्रों के अनुसार गुड्डू सबसे पहले 5 मार्च को मेरठ से बस पकड़कर दिल्ली ISBT बस अड्डा पहुंचा था, लेकिन दिल्ली पहुंचते ही वह अंडरग्राउंड हो गया। इसके बाद उसकी लोकेशन 21 मार्च को बिहार के भागलपुर में मिली। जब तक STF टीम यहां पहुंच पाती, वह यहां से फरार हो गया। गुड्डू मुस्लिम यहां से रायगंज पहुंचा। जहां कुछ दिन रुकने के बाद वह फिर फरार हो गया। 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक बमबाज ओडिशा में रहा। जब तक STF की टीम वहां पहुंची तो अपने कपड़े और कुछ दवाइयां छोड़कर यहा से भी फरार हो गया।

Exit mobile version