Cement Price Cut:अब घर बनाना हुआ आसान,कौन सी कंपनी ने किया बड़ा ऐलान घटाए दाम,सस्ता हुआ सीमेंट

अल्ट्राटेक ने 22 सितंबर से सीमेंट की कीमतें घटाईं। जीएसटी दर 28% से 18% कर दी गई, जिससे एक बोरी पर लगभग ₹50 तक सस्ती हो गई। कंपनी ने ग्राहकों को पूरा फायदा देने का भरोसा जताया है।

Cement Price Cut After GST

Cement Became Cheaper After GST Cut: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने ग्राहकों को नवरात्रि से पहले बड़ी राहत दी है। कंपनी ने सीमेंट की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जो 22 सितंबर से लागू हो चुका है। अब एक बोरी सीमेंट पहले की तुलना में काफी सस्ती हो गई है।

जीएसटी कटौती का फायदा

अल्ट्राटेक ने अपने सर्कुलर में बताया कि 22 सितंबर से ग्रे और सफेद दोनों तरह के सीमेंट पर 18% जीएसटी लागू होगा। इससे पहले यह दर 28% थी। कंपनी ने साफ किया कि एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते वह इस लाभ को सीधे ग्राहकों और डीलर्स तक पहुंचाएगी। सभी डीलर्स को भी निर्देश दिया गया है कि यह फायदा बिना किसी देरी के ग्राहकों तक पहुंचे।

पुराने और नए दाम एक साथ

कंपनी के 17 सितंबर के सर्कुलर के अनुसार, 21 सितंबर तक प्लांट से भेजे जाने वाले सीमेंट बैग पर पुरानी और संशोधित दोनों एमआरपी दर्ज होगी। जब तक पुराना स्टॉक खत्म नहीं होता, तब तक नई कीमत वाला स्टॉक मार्केट में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

कितनी हुई कीमतों में कमी

अल्ट्राटेक ने अलग-अलग कैटेगरी के सीमेंट के दाम घटाए हैं। PPC सीमेंट की एक बोरी पहले ₹550 की थी, जो अब ₹500 में मिलेगी। इसी तरह, PCC Premium LPP की बोरी पहले ₹600 की थी, जो घटकर ₹550 हो गई है। बाकी कैटेगरी पर भी लगभग 50 रुपये तक की कटौती की गई है।

जीएसटी सुधार का असर

जीएसटी काउंसिल की हाल ही में हुई बैठक में सीमेंट पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया। यानी कीमतों पर सीधे 10% का असर पड़ा। यह सुधार 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो गया है।

सिर्फ दो टैक्स स्लैब

3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सबसे बड़ा बदलाव किया गया। पहले जहां चार टैक्स स्लैब थे, अब केवल दो मुख्य स्लैब रह गए हैं।5% और 18%। वहीं, लग्ज़री और सिन प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 40% कर दिया गया है। इन बदलावों के बाद एसी, कार, टीवी, कपड़े और जूते समेत कई चीजें सस्ती हो गई हैं। हालांकि ग्राहक अभी नए स्टॉक का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें कम दाम का पूरा लाभ मिल सके।

Exit mobile version