CFMoto 300NK: स्टाइल और कलरफुल एलॉय व्हील से भरपूर शानदार बाइक मार्केट में लॉन्च, कीमत और खूबी यहां जानिएं

300cc Bike launched

मार्केट में 300 सीसी बाइक की काफी भरमार है। ऐसा इसलिए भी है क्यूंकी इस इंजन की बाइक की डिमांड भी काफी अधिक देखने को मिलती है। अगर आप भी इसी सेगमेंट में बाइक की तलाश कर रहे है तो आपके लिए एक खुशखबर है। ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्यूंकी मार्केट में CFMoto 300NK. इसी सेगमेंट के अंदर शानदार लुक वाली बाइक मौजूद है। इस शानदार बाइक की अन्य बाइकों के साथ मुकाबलें की टक्कर होने वाली है।

CFMoto 300NK price in hindi

इसकी खरीदी करने से पहले अगर आप भी इसकी कीमत के बारें में जानकारी जान ना चाहते है? तो बता दें कंपनी ने इसे मार्केट में 2,29,000 लाख रुपये एक्स शोरूम शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि ग्राहक इस बाइक को सिंगल वेरिएंट ऑप्शन के साथ ही खरीदी कर सकेंगे लेकिन इसके अंदर कंपनी ने दो कलर ऑप्शन को पेश किया है। आइए एक नजर इस बाइक की खूबियों की ओर डालते है।

 

CFMoto 300NK Specifications in hindi

Exit mobile version