Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों और आम जनता के मुद्दों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।’
चंपई सोरेन ने किया ट्वीट
26 अगस्त की रात को चंपई सोरेन (Champai Soren) ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उनके बीजेपी में शामिल होने पर सहमति बनी थी। इसके बाद 27 अगस्त को उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी।
https://twitter.com/ChampaiSoren/status/1828806551244595574?
इससे पहले, 18 अगस्त को चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए झामुमो में अपने अपमान की बात कही थी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा लिया गया, उससे वह आहत हैं। चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।