Champion Edition Car launch:सिंगल चार्ज में 610Km तक देती है रेंज, कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान!

BYD Champion Edition  कार लॉन्च

BYD कंपनी ने शानदार इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारा है। इस कार को लेकर के कहा जा रहा है कि काफी इलेक्ट्रिक कार को मात देने में ये कार सक्षम है। एक ही चार्ज में 610KM तक चलाया जा सकता है। स्पीड और फीचर्स में दमदार इस कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पर आइए एक नजर डालते है।

BYD Champion Edition कार की कीमत

कंपनी ने BYD Qin PLUS का Champion Edition  को बाजार में पेश किया है। भारतीय बाजार में कम कीमत वाली कार की जानकारी आपको मिल जाएगी लेकिन इस कार की कीमत को कंपनी ने मार्केट में 15 लाख रूपये एक्स शो-रूम में उतारा है। हालांकी ये कीमत शुरूआती कीमत पर तय की गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 21 लाख रूपये एक्स शो-रूम में रखी गई है।

BYD Champion Edition स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version