RCB released players: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), जिसने आखिरकार IPL 2025 में अपना 18 साल का लंबा इंतजार खत्म कर ट्रॉफी जीती, अब IPL 2026 की तैयारियों में जुट गई है। कप्तान राजत पाटीदार और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का कोर स्क्वाड बेहद मजबूत है, लेकिन बड़े प्राइस टैग और निराशाजनक प्रदर्शन के कारण कुछ खिलाड़ियों की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, RCB तीन बड़े नाम – इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और भारतीय तेज गेंदबाजों यश दयाल और रसिख सलाम दार को रिलीज करने की योजना बना रही है।
इन खिलाड़ियों को छोड़ने से टीम के पास मिनी ऑक्शन के लिए लगभग ₹19.75 करोड़ का भारी-भरकम बजट खाली हो जाएगा। यह कदम RCB को ऑक्शन में अपनी टीम को और मजबूत बनाने के लिए बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाने की आजादी देगा। टीम प्रबंधन का मानना है कि इस बजट का इस्तेमाल बेहतर विकल्पों को लाने के लिए किया जा सकता है।
लिविंगस्टोन, दयाल और सलाम दार पर गिरेगी गाज
IPL 2025 की चैंपियन RCB मिनी ऑक्शन से पहले बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिसके तहत तीन स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर ₹19.75 करोड़ का बजट खाली किया जा सकता है।
लियाम लिविंगस्टोन: भारी प्राइस टैग बनेगा विलेन
रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नाम इंग्लैंड के आक्रामक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का हो सकता है। RCB ने उन्हें ₹8.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था, लेकिन वह IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे। सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 112 रन बनाए और उनका औसत 16 से भी कम रहा।
RCB के पास पहले से ही टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, और क्रुणाल पांड्या जैसे इन-फॉर्म मध्य क्रम के विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में, लिविंगस्टोन को उनके खराब प्रदर्शन और भारी कीमत के चलते रिलीज किया जा सकता है ताकि उस बजट का उपयोग किसी अन्य मैच-विनर खिलाड़ी को टीम में लाने के लिए किया जा सके।
Bihar Exit Poll 2025: NDA को भारी बहुमत का अनुमान, RJD-कांग्रेस गठबंधन को झटका
तेज गेंदबाजी यूनिट में काट-छांट
RCB की गेंदबाजी यूनिट, जिसमें जॉश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार (जिन्होंने मिलकर 39 विकेट लिए) जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं, वह काफी संतुलित रही थी। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाजों में यश दयाल और रसिख सलाम दार पर तलवार लटक रही है।
यश दयाल ने सीजन की शुरुआत अच्छी की, लेकिन आखिरी मैचों में उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया और वह मैदान से बाहर भी एक विवाद में फंस गए थे। वहीं, रसिख सलाम दार को ₹6 करोड़ में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें पूरे सीजन में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला। टीम को लगता है कि इतनी बड़ी रकम पर उन्हें बेंच पर बैठाना बुद्धिमानी नहीं है। इन दोनों भारतीय पेसर्स को रिलीज कर टीम मिनी ऑक्शन में नए और बेहतर घरेलू तेज गेंदबाजों पर दांव लगा सकती है।
खाली होगा ₹19.75 करोड़ का बजट
अगर RCB इन तीनों बड़े नामों—लियाम लिविंगस्टोन (₹8.75 करोड़), यश दयाल, और रसिख सलाम दार (₹6 करोड़) को रिलीज करती है, तो उनके पर्स में लगभग ₹19.75 करोड़ की रकम खाली हो जाएगी। यह बड़ा बजट RCB को ऑक्शन में मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने और अपनी टीम में मौजूद छोटी-मोटी कमियों को दूर करने की पूरी आजादी देगा।
संभावित रिटेंशन और रिलीज लिस्ट
संभावित रिटेन खिलाड़ी | संभावित रिलीज खिलाड़ी |
राजत पाटीदार (कप्तान) | लियाम लिविंगस्टोन |
विराट कोहली | यश दयाल |
फिल सॉल्ट | रसिख सलाम दार |
देवदत्त पडिक्कल | मोहित राठी |
जितेश शर्मा | अभिनंदन सिंह |
टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड | |
जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार | |
लुंगी एंगिडी, नुवान तुषारा |









