CHAT GPT फीचर कू ऐप में हुआ शामिल वॉइस कमांड के जरीए करें इस्तेमाल

CHAT GPT  के बारें में अब तक दुनिया भर में हर कोई जानता है, किस तरीके से इस AI टूल ने लोगों के दिलो को मोह लिया है। यहां तक कई कंपनियां तक इस AI टूल को अपने ऐप्स में पेश कर रही है। अब ऐसे ही एक ऐप की जानकारी आपके लीए लेकर के आए है, जिसे पढ़कर आप उस ऐप में CHATGPT  का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

KOO ऐप ने चैटजीपीटी का स्पोर्ट किया जारी

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कू ने अपने ऐप में CHATGPT AI टूल को जोड़ दिया है। अब इस टूल की मदद से आप आसानी से ऐप में वॉइस कमांड की मदद से पोस्ट कर पाएंगे बता दें इस AI टूल को फिलाहाल सेलेब्रिटी और जानी मानी हस्तियों के लीए पेश किया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसे सभी यूजर्स के लीए सामन्य रूप से ऐप में इसको पेश कर देगी वहीं इस फीचर का इस्तेमाल वॉइस कमांड के जरीए ऐप में किया जा सकेगा

ऐसे पा सकते है ऐप में वेरिफिकेशन बैज

ट्विटर पर आप सभी वैरिफिकेशन टिक को न्यू पॉलिसी के तहत सब्सक्राइब कर सकते है, ऐसा ही कुछ इस ऐप पर भी कर सकते है। बता दें कि मात्र 10 सेकेंड के अंदर आप अपने अकाउंट को आसानी से सरकारी पहचान पत्र की मदद से अकाउंट वेरिफाइड कर सकते है।

Exit mobile version