China Plane Crash update: चीन में बड़ा हादसा, कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार

China Plane Crash: चीन से बड़ी खबर आ रही है. चीन में बोइंग 737 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 133 लोग सवार थे. विमान पहाड़ों पर जा गिरा है. सामने आयी तस्वीरों में चारों तरफ धुआं उठते दिख रहा है तो वहीं घटनास्थल पर प्लेन से आग भी उमड़ते दिख रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए निकला था कि पहाड़ से टकराने के चलते वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 133 लोग सवार थे. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर बचाव कार्य के लिए मौके पर टीम पहुंच चुकी है।

पहाड़ी इलाके में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगी आग

गुआंगज़ौ इमरजेंसी मैनेजमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बोइंग 737 यात्री विमान जिसमें 133 लोग सवार थे वो पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्थ हो गया है. पेड़ों के होने के चलते पहाड़ में भी आग भी लग गई है. उन्होंने बताया कि, बचाव कार्य शुरू हो चुका है हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि घटना में कितनों की मौत हुई है और कितने घायल हुए हैं।

Exit mobile version