Chitrakoot Accident: उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने की एक और घटना की खबर सामने आई है. पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना अंतर्गत मडफा से दर्शन कर खंभोरा गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चित्रैने के जंगल में पलट गई.
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को हुए भीषण हादसे के बाद यातायात निदेशालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी की थी.
यातायात निदेशालय की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी जिलों में 10 दिनों तक सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को ले जाने के लिए ट्रैक्टर, ट्रॉली, डंपर और डंपर जैसे मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों को ढोने के लिए तो नहीं किया जा रहा है.
चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
इस दर्दनाक हादसे (Chitrakoot Accident) में एक की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 1 दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. चित्रकूट जिला अधिकारी अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा (Atul Sharma) ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया.
DM ने की लोगों से की अपील
जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर देखकर बिसंदा बहू वापस जा रहे थे जहां एक वृद्धा की मौत हो गयी और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से चार की हालत अधिक नाजुक है. जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने भी लोगों से ट्रैक्टर पर यात्रा नहीं करने की अपील की है.







