बॉलीवुड के चर्चित कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने हाल ही में कहा है कि जब उनके पास काम नहीं था, उस समय अभिनेता सलमान खान ने उनकी मदद कर उन्हें नया मौका दिया था। चिन्नी ने सलमान के दिल को सोने के समान बताते हुए कहा- “मेरे लिए वो मसीहा हैं… वो मेरे लिए भगवान हैं।”
चिन्नी के मुताबिक, ऐसा वक्त था जब फिल्म-इंडस्ट्री में काम मिलना मुश्किल हो गया था। उस कठिन दौर में उन्होंने सलमान को फोन किया और मदद की गुहार लगाई। सलमान ने तुरंत उन्हें काम का प्रस्ताव दिया। चिन्नी ने बताया- “मैं थाईलैंड में एक साउथ इंडियन फिल्म कर रहा था और मैंने मैसेज किया कि मुझे काम चाहिए। उसके बाद सलमान ने काम ऑफर किया।”
इसके साथ ही चिन्नी ने कहा कि सलमान सिर्फ काम देने तक सीमित नहीं बल्कि जब भी किसी को मदद की ज़रूरत होती है, तो सबसे पहले सलमान का नाम सामने आता है। उन्होंने उल्लेख किया- “अगर आपके पास काम नहीं है, पैसा नहीं है, तो वो आपके साथ खड़े होंगे।”
चिन्नी ने यह सुनिश्चित किया कि वह सलमान के योगदान को नकार नहीं सकते। उन्होंने कहा- “मैंने बहुत सारी फिल्में की हैं। गोविंदा के बाद मैंने अगर किसी के साथ फिल्में की हैं तो वो सलमान खान हैं। मेरे लिए तो सलमान सोने का दिल रखने वाले इंसान हैं।”
इस बयान से यह भी उजागर होता है कि इंडस्ट्री में सफलता और काम मिलने के लिए सिर्फ टैलेंट ही नहीं बल्कि कभी-कभी सही समय और सही व्यक्ति की मदद भी महत्वपूर्ण होती है। चिन्नी प्रकाश की यह बातें सलमान खान की उस भूमिका को सामने लाती है, जहाँ उन्होंने एक सहकर्मी की मुश्किलों को समझा और सक्रिय रूप से मदद की।
