Citroen My Ami Buggy EV: आपके लिए नया ऑप्शन तैयार, नई कॉम्पैक्ट साइज कार लॉन्च, जानें कीमत

EV Car Launched 

भारतीय बाजार में इस समय काफी कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। अगर आप भी ऐसे ही कार की तलाश कर रहे है, तो आपके पास इस समय काफी ऑप्शन खरीदी के लिए उपलब्ध रहने वाले है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें की आपकी इस खरीदी वाली लिस्ट में एक और शानदार कार शामिल होने  जा रही है। जिसे Citroen My Ami Buggy EV के नाम से मार्केट में लाया गया है। चूंकी ये एक कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार है तो इसकी कीमत भी कम होने वाली है। आइए जानते है कितनी होगी इस शानदार कार की कीमत

Citroen My Ami Buggy EV price in hindi

लुक में शानदार खूबियों में भी शानदार कंपनी ने इस कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इसे 13029 डॉलर लगभग 10.78 लाख रुपये शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जानकारी के लिए बता दें की ये सिर्फ लिमिटेड एडिशन के तौर पर मार्केट में पेश की गई है। केवल 1000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर कर लॉन्च करने की बात कंपनी ने कही है। कंपनी की इस कार को 10 से अधिक देशों के अंदर लॉन्च किया गया है। लेकिन आने वाले जून महिने में कंपनी इसे स्पेन, फ्रांस, इटली आदि देशों में भी लॉव्च करने की तैयारियां कर रही है। एक नजर इस कार की लुक पर आप भी डाल लीजिए।

 

 

Citroen My Ami Buggy EV Specifications in hindi

 

Exit mobile version