Barabanki में पोलिंग एजेंटों के बीच झड़प, एक-दूसरे पर फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। बता दें कि वोटिंग के दौरान बाराबंकी में पोलिंग एजेंटों के बीच झड़प हो गई।

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। बता दें कि वोटिंग के दौरान बाराबंकी में पोलिंग एजेंटों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद दोनों ही मतदाता एक दूसरे के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस  ने मामले को शांत करवाया।

आपको बता दें कि एक-दूसरे पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे शांत करवाया है। बता दें कि दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है। वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। वहीं आज दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ वोटर्स करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version