सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजा पत्र, वीकेंड कर्फ्यू हो सकता है समाप्त

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू लगाया है। हालाकि, अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से अनुशंसा की है। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र भेजा है।

वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने व दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम हटाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसी महीने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था। इसके साथ ही बाजार में दुकानें ऑड-ईवन प्रणाली में खुलती हैं। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा था। दुकानदारों का कहना है कि इससे वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे। अब उम्मीद है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू हट जाता है तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

Exit mobile version