CM शिवराज बने ‘नायक’, Target पूरा ना होने पर लिया On The Spot फैसला, बोले ‘जाओ आपको सस्पेंड किया’, Video

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शम मोड में नजर आ रहे है। सीएम शिवराज सिंह लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भरे मंच से सस्पेंड कर रहे हैं। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 23 सितंबर शुक्रवार को डिंडोरी के जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को भरे मंच से  सस्पेंड कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि डिंडोरी जिले के हिनौता गांव में जनसेवा शिविर लगाया गया था। इस दौरान सीएम चौहान ने अधिकारियों से सवाल-जवाब करते दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। यहां तक की सीएम शिवराज ने कलेक्टर को भी नहीं  बख्शा। उन्होंने सरकारी योजनाओं में लापरवाही को लेकर कलेक्टर को भी फटकार लगाई।

मंच से गरजे सीएन शिवराज

दरअसल सीएम शिवराज ने जनवरी से लेकर अभी तक उज्ज्वला योजना के 70 हजार कनेक्शन का टारगेट रखा था। परंतु अभी तक 30 हजार कनेक्शन जारी किए गए है। जिसको लेकर सीएम ने सख्त नाराजगी दिखाई। जिसके चलते सीएम भरे मंच से जिला खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को कहा कि जाओ आपको सस्पेंड करता हूं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम अधिकारियों से सवाल जवाब कर रहे है। इसी बीच जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी सीएम शिवराज के सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान बीच में मुख्यमंत्री ने अचनाक उन्हें सस्पेंड करने की बात कह दी।

46 नगरीय निकायों में मतदान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इस घोषणा के बाद भीड़ ने जमकर तालियां बजाई। जनसेवा शिविर के बाद सीएम शिवराज ने रोड शो भी इलाके में किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड में चुनावी सभा को भी संबोधित किया। डिंडोरी में इन दिनों हर तरफ नगरीय निकाय चुनावों का शोर है। सीएम शिवराज का ये नायक वाला अवतार चुनावी एक रणनीति भी मानी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में 46 नगरीय निकायों में मतदान होना है।

ये भी पढ़े-Ankita Murder Case: गुस्साए लोगों ने पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग

Exit mobile version