CNG-PNG Price Hike: दिवाली से पहले लोगों को महंगाई का झटका, दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में महंगी हुई CNG-PNG, यहां चेक करें नए रेट्स

CNG-PNG Price Hike: लगातार बढ़ती महंगाई से देश के लोग परेशान हैं. दिवाली से ठीक पहले लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. क्योंकि दिवाली से ठीक पहले महंगाई की दोहरी मार पड़ी है. सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के रेट्स बढ़ गए हैं, जिसका असर और भी कई चीजों पर पड़ना शुरू हो गया है. दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-NCR में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के रेट्स में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है.

इन राज्यों में महंगा हुआ CNG-PNG

आपको बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आज से सीएनजी (CNG) 3 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. कल तक दिल्ली में सीएनजी (CNG) 75.61 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध थी, लेकिन आज से कीमत बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसके साथ ही, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी (CNG) के दाम 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.

राज्य में इतने रुपये का हुआ इजाफा

गुरुग्राम में CNG के दाम में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यहां CNG की नई रेट्स 86.94 रुपये प्रति किलो हो गई है. रेवाड़ी में CNG 86.07 रुपये से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि, करनाल और कैथल में कीमतों में वृद्धि के बाद CNG की नई दर 87.27 रुपये प्रति किलोग्राम और कानपुर में CNG के रेट 87.40 रुपये से बढ़कर 89.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. मुजफ्फरनगर में अब CNG 85.84 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है.

पीएनजी के रेट्स में भी 3 रुपये इजाफा

दरअसल, CNG ही नहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी PNG की कीमतों में 3 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में नई कीमत 53.59 रुपये प्रति SCM यानी स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 रुपये, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 रुपये, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में PNG के नए रेट 56.10 और अजमेर, पाली, राजसमंद में PNG के भाव 59.23 रुपये पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें – Indian Airforce Day: वायुसेना के 90 वें स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में होगा Fly past, 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर लेंगे हिस्सा

Exit mobile version