‘Cocktail 2’ का दिल्ली शेड्यूल टला, बढ़े प्रदूषण और रेड फोर्ट धमाके ने रोकी शाहिद-कृति-रश्मिका की शूटिंग

12 नवंबर से शुरू होने वाली फिल्म की शूटिंग को मेकर्स ने पर्यावरण और सुरक्षा कारणों के चलते रोक दिया है, अब नया शेड्यूल दिसंबर में तय किया जा सकता है।

 

Cocktail 2: शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। यह शूट दिल्ली में होना था, लेकिन राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता (High AQI) और रेड फोर्ट धमाके के बाद बढ़े सुरक्षा इंतज़ामों के चलते मेकर्स ने शूट को कुछ समय के लिए टाल दिया है।

प्रदूषण और सुरक्षा, दोनों बने कारण

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे बाहर शूटिंग करना खतरनाक साबित हो सकता था। इसके साथ ही हाल ही में लाल किला के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इन कारणों से प्रशासन ने शूटिंग के लिए आवश्यक अनुमति फिलहाल नहीं दी है।

फिल्म का यह शेड्यूल 12 नवंबर से दिल्ली में शुरू होना था। टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, साउथ दिल्ली और पुरानी दिल्ली के कुछ इलाकों में शूटिंग की योजना बनाई थी। शाहिद, कृति और रश्मिका को साथ में कई सीन शूट करने थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पूरी यूनिट को वापस मुंबई लौटना पड़ा।

फिल्म का नया शेड्यूल जल्द तय होगा

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शूट कैंसिल नहीं हुआ है बल्कि टाल दिया गया है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, टीम दिसंबर में फिर से दिल्ली आकर शूट शुरू करेगी। मेकर्स का कहना है कि सुरक्षा और कलाकारों की सेहत उनकी प्राथमिकता है।

फिल्म ‘Cocktail 2’ को बड़े बजट में बनाया जा रहा है और यह लोकप्रिय फिल्म ‘Cocktail’ (2012) का सीक्वल है। पहले हिस्से की तरह, यह भी एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। यूरोप में इसकी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, और अब बचे हुए हिस्से की शूटिंग भारत में की जानी थी। 

 

 

Exit mobile version