लो जी! LML कंपनी ला रही है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसकी एक झलक कर देगी आपको स्कूटर खरीदने पर मजबूर

LML ELECTRIC SCOOTER LAUNCHING IN INDIA

LML कंपनी मार्केट में अपने नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की मार्केट में पहचान के बारें में शायद ही कुछ बताना पड़े काफी लोगों ने कंपनी के पुराने स्कूटर का इस्तेमाल किया है। वहीं अब कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आज हम आपके लिए LML कंपनी के ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी सामने लेकर के आएं है। आइए जानते है कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन के बारें में

LML Star Electric Scooter

LMLकंपनी भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस स्कूटर को आप सभी LML Star Electric Scooter के नाम से जान सकते है। इस बात की पुष्टी कंपनी ने AUTO EXPO 2023 में स्कूटर को पेश कर के की है। इसकी पहली झलक आपको अपना दीवाना बना सकती है। बात करें इसकी लॉन्चिंग की तो बता दें लॉन्च की तारीख पर से कंपनी ने खुलसा नहीं किया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि 2023 साल के अंत तक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी इसकी कीमत जान ने की इच्छा रखते है तो कीमत की जानकारी भी फिलहाल सामने नहीं आई है। आइए अब एक नजर स्कूटर के शानदार फीचर्स पर डालते है।

LML Star Electric Scooter  स्पेसिफिकेशन

कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमें कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स को जोड़ा है। बता दें इच्छुक ग्राहक को इस स्कूटर में वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजीटल स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,रिवर्स मोड आदी जैसे फीचर्स स्कूटर में पेश कीए जा रहे है। बात करें बूट स्पेस की तो काफी शानदार बूट स्पेस आपको स्कूटर में देखने को मिलेगा कंपनी ने स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी को पेश किया है जिसे सीधे स्कूटर के नीचे बूट स्पेस की जगह पर ही पेश किया जा रहा है।

Exit mobile version