कॉमेडियन Raju Srivastav ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 58 साल की उम्र में इस हास्य कलाकार का निधन हो गया है।

बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल AIIMS Hospital में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा था।

इससे पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की गलत ख़बर भी फैलाई जा रही थी, लेकिन इस बार कॉमेडिन ने सच में इस दुनिया से रुखसती ले ली है।

हार्ट अटैक आने के कारण 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। कार्डियक अरेस्ट आने के कारण राजू श्रीवास्तव का ब्रेन भी डैमेज हुआ था, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था और वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही थे।

उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। रिपोर्ट्स की माने तो डॉक्टरों ने जब राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की तो उनके दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक पाया गया था। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) पहले से ही हार्ट के पेशेंट थे उन्हें पहले भी स्टेंट्स लग चुके हैं।

Exit mobile version