Commonwealth Games 2022: जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता Gold Medel, भारत को मिला पांचवा पदत विजेता

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत ने 4 मेडल जीते, वहीं 31 जुलाई को तीसरे दिन भारत की ओर से वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने (Jeremy Lalrinnuga) 67 किलोग्राम भार स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का दूसरा स्वर्ण पदक जिताया।

जेरेमी ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया वहीं दूसरे प्रयास में उन्होने   140 किलो वजन उठाया। तीसरे प्रयास में वे 143 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे।

क्लीन एंड जर्क राउंड में जेरेमी ने पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया जिसके बाद दूसरे प्रयास में वे 160 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं।

क्लीन एंड जर्क राउंड के तीसरे प्रयास में 165 किलो भार उठाने के प्रयार में जेरेमी नाकाम रहे और चोटिल हो गए।

दोनो राउंड मिलाकर जेरेमी का कुल स्कोर 300 किग्रा रहा और उन्होने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।

बता दें जेरेमी लालरिनुंगा(Jeremy Lalrinnuga) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पुरूष ऐथेलीट बनकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने 30 जुलाई को 49 किग्रा वेट केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था। वेटलिफ्टिंग में अबतक भारत कुल 5 पदक जीत चुका है।

मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा ने स्वर्ण, बिंद्यारानी देवी और संकेत सरगर ने रजत और गुरूराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है।

Exit mobile version