Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, भारत ने खोला गोल्ड मेडल का खाता

बर्मिंघम में चल रहे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा, पहले वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीत भारत का मेडल का खाता खोला वहीं दिन ढलने के साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया।

Photo: Saikhom Mirabai Chanu ( Commonwaelth games 2022 Bermingham) Source – Doordarshan Sports(Twitter)

बता दें भारत की मशहूर वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को बड़ी सफलता दिलाते हुए पहला स्थान हासिल किया। मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का गोल्ड का खाता खोला। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतक भारत की शान बूढाई थी।

मीराबाई ने कैसे जीता गोल्ड –

स्नेच राउंड में अपने पहले प्रयास में 84 किलो वजन उठाने के बाद दूसरे प्रयास में 88 किलो वजन उठाकर मीराबाई ने 12 किलो की बड़ी लीड बना ली थी, इसके बाद तीसरे रउंड में वे 90 किलो वजन उठाने सा चूक गईं थीं।

क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू ने पहले ही प्रयास में 109 किलो वजन उठाकर अपना गोल्ड मेडल पक्का कर लिया था, बावजूद इसके वे रूकी नहीं और दूसरे प्रयास में उन्होने 113 किलो वजन उठाया। मीराबाई का गोल्ड पक्का हो चुका था लेकिन फिर भी उन्होने तीसरे रउंड का  उपयोग किया और इस बार 115 किलो वजन उठाने का प्रयास किया हालांकि वे इससे चूक गई थीं।

मीराबाई चानू ने स्नैच राउंड और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर 201 किलो वजन उठाया और आसानी से गोल्ड अपने नाम किया।

Exit mobile version