Congress Protest Live: ‘हल्ला बोल’ रैली में राहुल गांधी की ‘आटा 22 रुपये प्रति लीटर’ की चूक, ट्विटर पर शुरू हुई मीमफेस्ट

Congress Protest Live: महंगाई के लेकर पर BJP को घेरने के लिए एक तरफ Congress, आज दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बड़ी रैली आयोजित की. उधर दूसरी ओर पार्टी छोड़ने के बाद गुलाब नबी आजाद (Gulab Nabi Azad) आज जम्मू में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित किया. महंगाई के खिलाफ Congress की ‘हल्ला बोल’ रैली से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें News1इंडिया के साथ….

महंगाई और बेरोजगारी पर हल्ला बोल’ रैली

अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए- राहुल गांधी

आज देश अगर चाहे भी तो अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. क्योंकि देश को रोजगार ये दो उद्योगपति नहीं देते हैं, देश को रोजगार स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान देते हैं और इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है. आपको आज जो बेरोजगारी दिख रही है, वो आने वाले समय में और बढ़ेगी.

किसान सड़कों पर आ गए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, ये बात किसान समझ चुके थे, इसलिए हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर आ गए और नरेंद्र मोदी को किसानों की शक्ति दिखा दी. बीजेपी ने GST को बदला, पांच अलग-अलग टैक्स थोपकर स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों पर जबरदस्त चोट मारी है.

किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ये किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे, किसानों के खिलाफ 3 काले कानून लाएंगे. कहा गया कि ये 3 काले कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़कों पर क्यों खड़ा है. ये 3 काले कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये 3 काले कानून उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे.

गरीबों की जेब से पैसा निकाला- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, क्या नोटबंदी से गरीबों का फायदा हुआ?, गरीबों की जेब से पैसा निकाला, गरीबों से कहा गया कि ये काले धन के खिलाफ लड़ाई है. फिर सरकार ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया. बेरोजगारी की चोट लग रही है और दूसरी तरफ महंगाई की.

राहुल गांधी का BJP पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली स्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP और RSS के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं. लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं.

राहुल गांधी रामलीला मैदान पहुंचे

कांग्रेस के योद्धा जनता की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार

महंगाई के खिलाफ उठी आवाजें- कांग्रेस

जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने BJP पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, आम जनता महंगाई से परेशान है. लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है. आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती. प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी.

रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ रैली

निर्दयी सरकार की सत्ता उखाड़ फेंकेगी- कांग्रेस

हल्ला बोल रैली से पहले कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, महंगाई के खिलाफ उठी करोड़ों आवाजें अब ‘आंधी’ बन चुकी हैं. एक ऐसी आंधी जो इस अन्यायी और निर्दयी सरकार की सत्ता उखाड़ फेंकेगी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली

राजा को सुनना ही पड़ेगा- राहुल गांधी

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से पहले राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है. इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं. हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.

महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तैयारी पूरी

सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं- जयराम रमेश

महंगाई को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां

दिल्ली का रामलीला मैदान बनेगा गवाह

रामलीला मैदान पहुंचने लगे कार्यकर्ता

बैकग्राउंड

कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन कर रही है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बताया मुख्यालय से बसें चलेंगी. राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता रैली को संबोधित करेंगे.

इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. दरअसल ये रैली 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक विपक्षी पार्टी की 3,500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ से पहले हो रही है. ‘भारत जोड़ी यात्रा’ कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है.

कांग्रेस राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देने और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए देश भर में यात्रा करेंगे. इसमें Congress पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए देश से बाहर हैं. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी हैं.

ये भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाएं हुई फेल, अचानक खराब हुई गाड़ी, बिजनौर में अफसरों के फूले हाथ-पैर

Exit mobile version