साजिश! बिस्कुट खिलाकर थपथपाया, फिर पिता ने सोते हुए ली 4 साल के बेटे की जान

कन्नौज। आपने आपसी रंजिश और ग्रह कलेश के मामले तो बहुत से सुने होंगे। लेकिन इस खबर को सुनकर आप हैरान रह जाओगे। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस खबर से आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। जहां एक पिता बदले की आग में इतना अंधा हो गया कि उसने अपने 4 साल के बेटे की ही जान ले ली। अब इस मामले का खुलासा हो गया है।

ऐसे ली पिता ने मासूम की जान

फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि आरोपी ने रात में सोते समय अपने बेटे की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था। अब  पुलिस ने मासूम के हत्यारे पिता को जेल भेज दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले आरोपी का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। वह बेटे की हत्या करके उसके आरोप में अपनी पत्नी और साढ़ू को फंसाना चाहता था।

साढ़ू पर आरोप लगाता रहा आरोपी

यहपूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि 23 सितंबर बच्चे के गायब होने के बाद आरोपी की पत्नी शमा परवीन ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। साथ ही महिला ने शिकायत में अपने पति पर इसका शक जाहिर किया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जान मोहम्मद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन वह अपना जुर्म को छिपाने के लिए पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा और साढ़ू पर ही बच्चे के अपहरण का आरोप लगाता रहा।

पत्नी और साढ़ू के रिश्ते पर था शक

इस दौरान पुलिस को पता चला कि उसका रुपयों को लेकर अपने साढ़ू से विवाद चल रहा है। साथ ही वह पत्नी और साढ़ू के रिश्ते पर शक भी करता था।  इसके बाद पुलिस ने पूछताछ में सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस को आरोपी जान मोहम्मद ने बताया कि घटना वाली रात 10 बजे उसके बेटे अलफैज ने उससे बिस्कुट मांगा था। बिस्कुट खाकर मासूम सो गया। फिर उसने रात डेढ़ से दो बजे के बीच चारपाई पर ही बेटे के मुंह पर तकिए रखकर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।बच्चे की मौत के बाद रात को वह गांव के पास कुएं में बच्चे के शव को फेंककर घर आ गया। इसके बाद उसके मन में आ रहे अजीबो-गरीब ख्यालों से वह रातभर जागता रहा।बच्चे की पोस्टमार्टम में मुंह दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गाय तकिया और चादर बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़े-कानपुर नगर निगम में तौफीक पिलाता था जूठा पानी और थूककर देता था खाना, ऐसे खुली उसकी पोल

Exit mobile version