पंजाब में लगातार निकले कोरोना केस के मामले, 153 एक्टिव केस

Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना के अब तक 153 एक्टिव केस हो गए हैं। सोमवार को 18 नए मरीज मिले। अमृतसर, लुधियाना और जालंधर जैसे बड़े जिलों में फिर से मरीज मिलने लगे हैं। कुछ दिन तक यहां पर कोरोना के मरीज मिलने बंद हो गए थे। पंजाब में पिछले 46 दिन में मरीजों की संख्या 1014 हो चुकी है। हालांकि इनमें से 937 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई। पंजाब में एक मरीज को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

फिर से बढ़ने लगे केस

पंजाब में सोमवार को मिले नए मरीज


सोमवार को अमृतसर में सबसे ज्यादा 7 केस मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 1.01% रहा। वहीं मोहाली में 1.94% की पॉजीटिविटी रेट से 3 मरीज मिले। जालंधर, लुधियाना और रोपड़ में 2-2 मरीज मिले। फिरोजपुर और गुरदासपुर में एक-एक मरीज मिला।

सरकार के द्वारा की गई कार्यवाई


पंजाब में कोरोना की स्थिति में सुधार देखते हुए सरकार ने अब सैंपलिंग और टेस्टिंग भी घटा दी है। सोमवार को 4,508 सैंपल लिए गए। वहीं 5,466 सैंपलों की जांच की गई। इससे पहले पिछले कुछ दिनों में सरकार 10 हजार से ज्यादा सैंपलों की कलेक्शन और जांच कर रही थी।

(By: ABHINAV SHUKLA)

Exit mobile version