देश में कोरोना का कहर, 2,685 नए मामले आये सामने, 33 की हुई मौत

Coronavirus Today Update: पूरी दुनियाभर में कोरोना के मामले दिन पर दिन भड़ते ही नजर आ रहे है. बता दें की पिछले 24 घंटों में दो हजार के पार मामले देखे जा रहे है. इसी बीच कोरोना संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,158 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 33 मरीजों की महामारी से मौत हुई है।

देश में 16 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

देश में कोरोना के सक्रिय मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,308 हो गई है। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 9 हजार 335 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 24 हजार 572 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

2,710 नए मामले शुक्रवार को आये सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोविड-19 के आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में करीब 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को कोरोना के 2,628 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई थी।

चौथे दिन मिले दो हजार से अधिक केस

बता दें कि ये लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बुधवार को 2,124 केस मिले थे, गुरुवार को 2,628 केस, शुक्रवार को 2,710 मामले सामने आए थे। आज ये आंकड़ा 2,685 है।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version